- Home
- /
- नागपुर में 10 लोग कोरोना मुक्त,...
नागपुर में 10 लोग कोरोना मुक्त, मिला 1 पाजिटिव- जानिए विदर्भ की ताजा स्थिति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में 5714 जांच में सिर्फ 1 कोरोना मरीज मिला। कोरोना से 10 लोग मुक्त हुए हैं। पाजिटव मिला मरीज नागपुर शहर के बाहर का है। कोरोना से कोई मौत भी नहीं हुई है।
अमरावती में 4 नए केस, 9 स्वस्थ
अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को जिले में किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
कोरोना मुक्त हुआ भंडारा
एक दिन पहले कोरोना मुक्त हुए भंडारा जिले में अब डेंगू और मलेरिया कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना से तो फिलहाल मुक्ति मिली है लेकिन बच्चों से लेकर बड़े डेंगू की चपेट में आ रहे हैं।
गड़चिरोली में 3 संक्रमित, 7 कोरोनामुक्त
गड़चिरोली जिले में शनिवार को 3 नये कोरोना बाधित मरीज पाए गए। वहीं 7 मरीज कोरोना पर मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब तक 30 हजार 632 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं 29 हजार 841 मरीज कोरोनामुक्त हुए।
गोंदिया में कोई नया संक्रमित नहीं, एक स्वस्थ
गोंदिया जिले में 7 अगस्त को कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है। जबकि 1 मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 7 अगस्त को किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। जिले में अब तक कुल मिलाकर 41 हजार 103 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिनमें से 40 हजार 485 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब कुल 6 रह गई है।
जिले में कोई नया संक्रमित नहीं, 3 ठीक हुए
यवतमाल जिले में शनिवार को कोई नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है। 3 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 रह गयी है। साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 72813 है। जिसमें ठीक होने वालों की कुल संख्या 71013 हुई है। जिले में 1787 की मौत अब तक हुई है।
Created On :   7 Aug 2021 7:47 PM IST