आरपीएफ के 10 स्क्वॉड को मिले बीडब्लूसी कैमरे, आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी नजर

10 squads of RPF received BWC cameras, will keep an eye on criminal activities
आरपीएफ के 10 स्क्वॉड को मिले बीडब्लूसी कैमरे, आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी नजर
आरपीएफ के 10 स्क्वॉड को मिले बीडब्लूसी कैमरे, आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ट्रेनों में अापराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों की अब खैर नहीं। दपूम रेलवे नागपुर मंडल की आरपीएफ टीम वॉर्न कैमरों से इन पर नजर रख रही है। कुल दस गश्त टीमें इसका विभिन्न गाड़ियों में इस्तेमाल कर रही हैं। त्योहारों में इसकी संख्या 25 तक जा सकती है। ऐसे में अब ट्रेनों में होने वाले अपराध पर निश्चित तौर पर लगाम कसी जा सकेगी। वॉर्न कैमरे सिपाही के वर्दी पर लगे होते हैं, जिसे आसानी से देखा नहीं जा सकता है। लगातार वीडियों रिकॉर्डिंग के कारण आरपीएफ के लिए यह काफी मददगार साबित हो रहा है। 

मौके के सबूत देने का काम करता है
कुछ समय पहले तक दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत इन कैमरों को प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। केवल 2 कैमरों की मदद ली जा रही थी, लेकिन इन कैमरों से टीम को काफी मदद मिल रही है। विशेषकर त्योहारों के दौरान सिपाही हर जगह नजर नहीं रख सकते हैं। ऐसे में कैमरे में होने वाली रिकॉर्डिंग के कारण कई अापराधिक गतिविधियों को भेद खोले जा सकते हैं। यह कैमरे पेजर जैसे दिखते हैं। 

अब जवान से अभद्रता पड़ेगी  भारी
इसे वर्दी पर कंधों पर स्टार के पास लगाया जाता हैं। गश्त के दौरान  सिपाही जहां भी जाए सबकुछ रिकॉर्ड होता है। ऐसे में किसी घटना के तथ्य उजागर करने के लिए यह कैमरा कारगर साबित हो रहा है। साथ ही उन यात्रियों के खिलाफ भी आरपीएफ को सबूत देने का काम करेगा, जिनका व्यवहार खुद खराब रहता है, और फिर सिपाहियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हैं। 

  

Created On :   31 Oct 2020 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story