हिस्ट्रीशीटर अपराधी दे रहा पुलिस को चुनौती, दो जिलों में वांटेड है 10 हजार का ये इनामी

10 thousand rewarded most wanted History Sheeter challenge to mp police
हिस्ट्रीशीटर अपराधी दे रहा पुलिस को चुनौती, दो जिलों में वांटेड है 10 हजार का ये इनामी
हिस्ट्रीशीटर अपराधी दे रहा पुलिस को चुनौती, दो जिलों में वांटेड है 10 हजार का ये इनामी

डिजिटल डेस्क छतरपुर । खजुराहो के अचनार गांव में सरेराह एक युवक के ऊपर गोली दागने वाला आरोपी घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपी युवक ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिए खजुराहो पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकन उसका कहीं पता नहीं चला। आरोपी पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने उसके परिजनों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ खजुराहो सहित जिले के आधा दर्जन थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि गुरुवार शाम को किसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ब्रजेश तिवारी ने अकोना निवासी अमित सिंह के ऊपर कट्टे से फायर कर मौके से फरार हो गया था। हमले में घायल युवक के पैर में गोली लगी थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एक दर्जन मामले दर्ज
पुलिस ने बताया की आरोपी इतना शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति का है कि उसके खिलाफ छतरपुर के चंदला, लवकुशनगर, खजुराहो, बमीठा, राजनगर सिविल लाइन सहित अन्य थानों में हत्या की कोशिश, मारपीट और अन्य तरह के अपराधों के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। छतरपुर के अलावा आरोपी के खिलाफ पन्ना के मंडला थाने में भी कई मामले दर्ज हैं।
दोनों जिलों से 5-5 हजार का इनाम घोषित
आरोपी युवक के खिलाफ छतरपुर और पन्ना पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। बताया जा रहा है कि पन्ना के मड़ला में वारदात को अंजाम देेने के बाद पन्ना पुलिस और छतरपुर में वरदातों को अंजाम देने पर छतरपुर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
एक हफ्ते पहले भी चलाई थी गोली
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मूलत: बमीठा थाना क्षेत्र के संदला गांव का रहने वाला है। कुछ दिन पूर्व संदला में भी आरोपी ने एक युवक पर गोली चलाई थी और मौके से फरार हो गया था। एक के बाद एक वारदातों का अंजाम देने के बाद भी पुलिस आरोपी युवक को पकडऩे में अभी तक नाकामयाब रही है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की वजह से ही आरोपी युवक के हौसले बुलंद होते गए और वह एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देता रहा।
इनका कहना है
व्आरोपी युवक ब्रजेश तिवारी के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसके ऊपर दस हजार रुपये का इनाम भी पूर्व से घोषित है। हम उसके ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
-इसरार मंसूरी, एसडीओपी, खजुराहो

 

Created On :   24 March 2018 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story