- Home
- /
- एम्प्रेस मॉल पर 10 हजार रुपए...
एम्प्रेस मॉल पर 10 हजार रुपए जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड के नियम तोड़ने पर मनपा के एनडीएस जवानों ने एम्प्रेस मॉल समेत 1 किराना दुकान व दो घरेलू कार्यक्रमों के आयोजकों पर कार्रवाई कर 25 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। एम्प्रेस मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन तथा बिना मास्क लगाए ग्राहकों को प्रवेश देने पर कार्रवाई कर 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
डिप्टी सिग्नल परिसर में बबलू किराना स्टोर्स में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर प्रदूषण नियंत्रण कानून अंतर्गत कार्रवाई कर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। कोलबा स्वामी नगर में कपिल शाहू तथा डिप्टी सिग्नल परिसर में कुणाल मेघनानी के घर घरेलू कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा बिना मास्क लगाए कार्यक्रम में मेहमानों के सहभागी होने पर 5-5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में एनडीएस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   5 Feb 2022 7:34 PM IST