बगैर मास्क के घूमनेवाले 50 लोगों से वसूले 10 हजार रुपए 

10 thousand rupees recovered from 50 people roaming without masks
बगैर मास्क के घूमनेवाले 50 लोगों से वसूले 10 हजार रुपए 
सख्ती बगैर मास्क के घूमनेवाले 50 लोगों से वसूले 10 हजार रुपए 

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर (चंद्रपुर)। बल्लारपुर नगर परिषद ने मुख्याधिकारी विजय सरनाईक के नेतृत्व में अभियान चलाकर बगैर मास्क के  घूम रहे करीब 50 नागरिकों से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। इस कार्य में नगर परिषद को तहसीलदार संजय राइन्चवार,थानेदार उमेश पाटील का सहयोग मिला। नगर परिषद के उपमुख्याधिकारी जयवंत काटकर, राजेश बांगर, दीपक पंडित सहित तमाम कर्मचारियों ने मुहिम को अंजाम दिया। नगर परिषद ने चेतावनी दी है कि होटल, दुकान या कहीं भी बिना मास्क लगाए नजर आये तो जुर्माना सहित कठोर कारवाई की जाएगी। तहसीलदार मुख्याधिकारी एवं थानेदार ने लोगो से मास्क लगाकर ही बाहर निकलने का आह्वान किया है।

Created On :   13 Jan 2022 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story