अचानक जंगल में गायब हो गया मासूम, चलाया जा रहा सर्च अभियान

10 years old innocent disappeared, search campaign is going on in the area
अचानक जंगल में गायब हो गया मासूम, चलाया जा रहा सर्च अभियान
अचानक जंगल में गायब हो गया मासूम, चलाया जा रहा सर्च अभियान

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बड़े पिताजी के साथ जंगल गया मासूम अचानक गायब हो गया। प्रशांत पिता बिहारीलाल उपवंशी संदेहास्पद परिस्थितियों में गायब होने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मासूम को खोजने नदी और जंगल में सुबह से लेकर शाम तक चलाये गये रेस्क्यु अभियान के बाद भी बालक का कोई पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह 6 बजे प्रतिदिन की तरह नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 नर्मदा नगर निवासी जगदीश माहुले वैनगंगा नदी के जागपुर घाट में नहाने गये थे। आज उनका साथ उनके साली का का बेटा प्रशांत भी था। जागपुर घाट में प्रात: 7 बजे के लगभग जगदीश माहुले और प्रशांत ने नदी किनारे योगाभ्यास किया। जिसके बाद जगदीश माहुले नदी में नहाने उतरे, तब नहाने के लिए कपड़े उतारकर प्रशांत भी तैयार था। तभी उन्होंने प्रशांत को कहा कि वह कुछ देर नदी किनारे कुछ दूर पर रेत पर बैठे, जब तक वह नदी में तैरकर आते है। जगदीश माहुल के अनुसार प्रशांत नदी किनारे कुछ दूर रेत पर बैठा था। जब वह नदी में तैरकर वापस आये तो देखा कि प्रशांत अपनी जगह पर नहीं था। जिसके बाद उन्होंने प्रशांत को ढूंढना प्रारंभ किया किन्तु प्रशांत का कोई पता नहीं चला। इस दौरान उन्होंने नदी में तैरने आये अन्य लोगों से भी बालक प्रशांत के बारे में पूछताछ की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो अनहोनी आशंका से इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। जागपुर नदी में बालक के एकाएक गायब होने से संदेह के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही होमगार्ड की तैराक टीम को जागपुरघाट भेजा, जहां उसको नदी में ढूंढने का रेस्क्यु अभियान सुबह से प्रारंभ किया किन्तु देरशाम भी नदी के दूर-दूर तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

कटंगनाला में होने की जानकारी के बाद परिजनों ने किया तलाश
इस दौरान ही परिजनों को पता चला कि बालक कटंगनाला के पास किसी पेड़ के नीचे है, जहां भी लगभग 40 से 50 की संख्या में परिजनों ने पूरा तलाशी अभियान चलाया किन्तु बालक का कोई पता नहीं चल सका है। बालक के संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता होने से परिवार काफी चितिंत है।

बाहर पढ़ाई कर रहा था प्रशांत
बताया जाता है कि प्रशांत के पिता बिहारीलाल उपवंशी बड़ी कुम्हारी में रहते है, जबकि प्रशांत पढ़ाई के लिए बड़े पिताजी जगदीश माहुले के यहां नर्मदानगर में रहता था। परिजनों की मानें तो 10 वर्षीय प्रशांत टैगोर मॉनटेसरी स्कूल में कक्षा चौथी में अध्ययनरत है। जो आज अपने बड़े पिताजी जगदीश माहुले के साथ नहाने जागपुर घाट आने के बाद से एकाएक लापता है। जिसका देरशाम तक भी कोई पता नहीं चल सका है।

Created On :   18 Oct 2018 7:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story