- Home
- /
- बीड़ के अपेगांव में 100 बेड का...
बीड़ के अपेगांव में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

डिजिटल डेस्क, बीड। बढ़ते कोरोना से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत बढ़ गई है। शहर में बेहतर स्वास्थ्य की उम्मीद नहीं की जा सकती ऐसी विकट स्थिति में यदि उस क्षेत्र के नागरिक अपने नजदीकी कोविड केयर सेंटर में इलाज करवाते हैं तो अधिक फायदेमंद होगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजसाहेब देशमुख ने अंबाजोगाई तालुका के अपेगांव में 100 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर शुरू किया है।
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । प्रशासन इससे निपटने की पूरी कोशिश कर रहा है । एक सामाजिक भावना से अंबाजोगाई तालुका के राजे साहेब देशमुख ने अपेगांव जैसे ग्रामीण इलाके में 100 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर शुरू करने की पहल की है। अंबाजोगाई तालुका में एक दिन में 200 से 300 लोग संक्रमित हो रहे हैं । अंबाजोगाई तालुका के लोखंडी सावरगांव में भी जिले के बाहर से कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं इसलिए अंबाजोगाई में अस्पताल की कमी पूर्ण करने के लिए कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है ।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खान-पान पर विशेष ध्यान
शाकाहारी भोजन करने वालों के लिए शाकाहारी और मांसाहारी खाने वालों के लिए मांसाहारी भोजन भी होगा । शाकाहारी को विभिन्न प्रकार के विटामिन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे मटकी, चना, सलाद भी परोसा जाएगा। मांसाहारी खाने वालों को चिकन, मटन सूप और दो-वक़्त मांसाहारी भोजन भी परोसा जाएगा। सभी रसोई घर स्वच्छता और सभी प्रकार की कोरोना के नियमों का पालन किया जायेगा।
उपचार नि:शुल्क
इलाज के लिए यहां आने वाले मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है तो रोगी के यहां आने से लेकर उसके घर जाने तक हम सभी सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान करेंगे । एक मरीज को निजी अस्पताल में जाने पर लाखों रुपये का खर्च आता है, लेकिन इस जगह पर सब कुछ मुफ्त होगा इसलिए कोविड केयर सेंटर से भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को काफी फायदा होगा।

Created On :   15 May 2021 5:45 PM IST