- Home
- /
- मुलक आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 100...
मुलक आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 100 बेड का कोविड अस्पताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना का प्रकोप बढ़ता देख सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। मरीजों को ज्यादा से ज्यादा बेड उपलब्ध कराने महापौर दयाशंकर तिवारी ने विविध अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने की दृष्टि से भाऊसाहब मुलक अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल में 100 बेड उपलब्ध कर ऑक्सीजन लाइन बिछाने के मनपा प्रशासन को निर्देश दिए।
इससे पूर्व महापौर ने श्री आयुर्वेदिक महाविद्यालय व पक्वासा समन्वय अस्पताल का दौरा कर 136 बेड कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। महापौर ने आगामी दस दिन में संपूर्ण व्यवस्था कर चिकित्सक, नर्सेस का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर वैद्यकीय सेवा व स्वास्थ्य समिति सभापति महेश महाजन, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति दिव्या धुरडे, कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मीना अलनेवार, आरएमओ डॉ. संगीता भागडकर, समन्वयक डॉ. शरद त्रिपाठी, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कांबले आदि उपस्थित थे।
314-ऋ
Created On :   21 April 2021 11:35 AM IST