- Home
- /
- सरकारी कार्यक्रम में लोगों को लाने...
सरकारी कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए 100 बसें लगाईं, बुढ़ार जनपद में होना है आयोजन

डिजिटल डेस्क, शहडोल। बुढ़ार के कॉलेज प्रांगण में शनिवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए 10000 लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 100 बसें लगाई गई हैं। बुढ़ार जनपद के 94 गांवों की लिस्ट आरटीओ को दी गई है, जहां के लिए बसों की व्यवस्था करनी है। कुछ पंचायतें बड़ी हैं, जहां एक से अधिक बसों की जरूरत होगी। इसमें बकहो पंचायत भी शामिल है।
शासकीय नेहरू कॉलेज बुढ़ार प्रांगण में शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। पहले मेगा विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण और ट्रेनिंग कार्यक्रम भी होगा। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में शासन एवं प्राधिकरण की योजनाओं का सीधा लाभ हितग्राहियों को दिलाने के लिए शासकीय विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जाएंगे।
दोपहर करीब डेढ़ बजे से अन्त्योदय मेला शुरू होगा। इस दौरान पीएम आवास योजना, पेंशन, परिवार सहायता योजना समेत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को करीब ८ करोड़ के हितलाभ वितरित किए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 200 से अधिक कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा जिम्मेदारी बांटी गई है। शिविर का प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। पर्चे बांटे जा रहे हैं।
शिक्षकों की भी लगाई ड्यूटी
बुढ़ार में होने वाले कार्यक्रम के लिए विभिन्न संकुलों के शिक्षकों को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के लिए सुबह प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों का शामिल होना जरूरी किया गया है।
कई बसों की पहले से थी बुकिंग
र्यक्रम के लिए 100 बसों का अधिग्रहण किया गया है। इनमें कई ऐसी बसें भी हैं, जिन्हें बारातियों को ले जाना है तो कुछ ऐसी है जो मार्गों संचालित होती है। शनिवार को बसों के बंद रहने से वहां के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
सीएम के कार्यक्रम में जाएंगी 80 बसें
24 फरवरी को ही जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कार्यक्रम होना है। श्रमिकों के लिए होने वाली महापंचायत में शहडोल, अनूपपुर से 3000 श्रमिकों को जाना है। इसके लिए आरटीओ से 80 बसों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इससे पहले जंबूरी मैदान में हुए किसान सम्मेलन के लिए भी शहडोल और अनूपपुर से 16 बसें भेजी गई थीं। वहीं एकात्म यात्रा के कार्यक्रम के लिए ओंकारेश्वर में दोनों जिलों से 6-6 बसें भेजी गई थीं।
स्कूलों में छुट्टी नहीं
शहडोल के कलेक्टर नरेश पाल ने कहा है कि शिविर में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसमें उनका उपस्थित रहना जरूरी है। हालांकि स्कूलों की छुट्टी नहीं रहेगी। स्कूल निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।
Created On :   23 Feb 2018 9:44 PM IST