अनिकेत और उत्कर्षा बने 100 मीटर फर्राटा चैंपियन

100 meter race of senior district level athletics competition
अनिकेत और उत्कर्षा बने 100 मीटर फर्राटा चैंपियन
अनिकेत और उत्कर्षा बने 100 मीटर फर्राटा चैंपियन
हाईलाइट
  • अमरावती रोड स्थित नागपुर यूनिवर्सिटी के सिंडर ट्रैक पर आयोजित स्पर्धा के तहत पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में आरसीए क्लब के सतीश सरोज ने 11:58 सेकंड के समय के साथ रजत और ट्रैक स्टार के संजीव भिमारे ने 11:96 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता।
  • ओम साई स्पोर्टिंग क्लब के अनिकेत ने जहां 11:00 सेकंड का समय निकाला
  • वहीं ट्रैक स्टार एथलेटिक्स क्लब की उत्कर्षा लेंडे ने 13:88 सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक अपने ना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिला एथलेटिक्स संघ की सीनियर जिला स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनिकेत करकाम आैर उत्कर्षा लेंडे ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। ओम साई स्पोर्टिंग क्लब के अनिकेत ने जहां 11:00 सेकंड का समय निकाला, वहीं ट्रैक स्टार एथलेटिक्स क्लब की उत्कर्षा लेंडे ने 13:88 सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

इन्होंंने भी जीता पदक
अमरावती रोड स्थित नागपुर यूनिवर्सिटी के सिंडर ट्रैक पर आयोजित स्पर्धा के तहत पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में आरसीए क्लब के सतीश सरोज ने 11:58 सेकंड के समय के साथ रजत और ट्रैक स्टार के संजीव भिमारे ने 11:96 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में राचि सोमकुले ने 15:80 सेकंड और विद्यार्थी युवक क्रीड़ा मंडल की कोमल शेंडे 16:78 सेकंड ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता। वहीं पुरुषों की लंबी कूद में ओम साई स्पोर्टिंग क्लब के डगलस डेविड ने 5.88 मीटर की दूरी तय करते हुए पीला तमगा जीत लिया। महिलाओं में इस खिताब पर ओमसाई स्पोर्टिंग की ही ऐश्वर्या गुग्गुसकर ने कब्जा जमाया। ऐश्वर्या ने 3.87 मीटर की छलांग लगाई। इसके पूर्व स्पर्धा का उद्घाटन नागपुर यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षण विभाग की प्रमुख डॉ. माधवी मार्डीकर ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव प्राचार्य डॉ. शरद सूर्यवंशी ने की। इसका संचालन अर्चना कोट्टेवार ने किया, जबकि आभार रामचंद्र वाणी ने माना। राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक अरुणा गंधे, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एलआर मालवीय, चयन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र घोरदड़ेकर की समारोह में विशेष उपस्थिति थी। 2 व 3 जून को नाशिक स्थित मातोश्री मीनाताई ठाकरे सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए नागपुर की टीमों का चयन किया जाएगा। वहीं उपरांत आयोजित होने वाली यूथ नेशनल्स के लिए नाशिक में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

Created On :   24 May 2018 3:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story