ट्रेन से 188 दिन में 100 मिलियन टन माल की ढुलाई

100 million tonnes of goods transported by train in 188 days
ट्रेन से 188 दिन में 100 मिलियन टन माल की ढुलाई
औद्योगिक गतिविधि बढ़ी ट्रेन से 188 दिन में 100 मिलियन टन माल की ढुलाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दपूम रेलवे द्वारा चालू वित्त वर्ष में 188 दिन में कुल 100 मिलियन टन माल की ढुलाई करने का दावा किया गया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि देश के तापघरों, कारखानों, उद्योगों तक कोयला, लौह-अयस्क, सीमेंट, उर्वरक, मैंगनीज आदि सामग्री पहुंचाने में दपूम रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोरोना काल में दपूम रेलवे द्वारा माल लदान के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया गया। आगामी दिनों में भी रेलवे द्वारा औद्योगिक गतिविधियों को गति देने में प्रखर भूमिका निभाई जाएगी।
 

Created On :   9 Oct 2021 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story