30 नवंबर तक वैक्सीनेशन का 100% लक्ष्य

100% target of vaccination by 30th November
30 नवंबर तक वैक्सीनेशन का 100% लक्ष्य
जिप सीईओ के निर्देश 30 नवंबर तक वैक्सीनेशन का 100% लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिला परिषद सीईओ योगेश कुंभेजकर ने सावनेर तहसील में वैक्सीनेशन कर रहे कर्मचारियों को 30 नवंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण करने का आह्वान किया है। वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर जाकर पहला और दूसरा डोज नहीं लगाने वाले 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 

गांव-गांव में शिविर
सावनेर तहसील के वेलतूर, पाटनसावंगी, पटकाखेड़ी, केलवद ग्राम पंचायत तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर कोविड वैक्सीनेशन व विकास कार्यों का जायजा लिया। वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए गांव-गांव में टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। नागरिकों से इस अभियान में सहभागी होकर प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया है। 

विभिन्न कार्यों का निरीक्षण
तहसील में चल रहे जलापूर्ति योजना के कामों का सीईओ ने निरीक्षण किया। जलजीवन मिशन अंतर्गत 100 प्रतिशत नल कनेक्शन जोड़ने वाले गांवों को जलयुक्त गांव घोषित करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वेलतूर, पटकाखेड़ी, पाटनसावंगी ग्राम पंचायत में किए गए पौधारोपण, सिंचाई कुओं के कामों का मुआयना किया। कार्यस्थल पर मौजूद मनरेगा मजदूर की समस्याएं जानी। मजदूरों से जॉब कार्ड की अद्यतन कॉपी रखने, कार्यस्थल पर फलक लगाने, ग्राम पंचायत स्तर पर नमूना-4 भरवाने, 35 प्रतिशत फल वृक्ष, पौधारोपण का लक्ष पूरा करने व सिंचाई कुआं योजना के अभिसर से लाभ दिलाने की सूचना दी।

इनकी रही उपस्थिति 
दौरे में ग्रामीण जलापूर्ति विभाग कार्यकारी अभियंता दीपक गरुड़, सावनेर पंचायत समिति गट विकास अधिकारी योगेश इंगले, ग्रामीण जलापूर्ति उपविभागीय अभियंता रामदास गुंजरकर, विस्तार अधिकारी दिनेश सोमकुंवर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप बागड़े, गट समन्वयक बबन श्रृंगारे, पाटनसावंगी के ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत काथवटे, पटकाखेड़ी के सरपंच सुधाकर बांदरे, सुनील इचे, सचिव संदीप जीवतोड़े आदि उपस्थित थे।

Created On :   21 Nov 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story