- Home
- /
- 308 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण...
308 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण अभियान शत-प्रतिशत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शुरुआती चरणों में अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भले ही टीकाकरण अभियान डगमगाता दिखाई दिया हो, लेकिन गत वर्ष मई के बाद टीकाकरण अभियान ने जो रफ्तार पकड़ी उसकी वजह से अब जिला तेजी से 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के करीब है। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में टीके को लेकर प्रतिसाद अधिक संतोषजनक है। इसी के चलते जिले की 308 ग्राम पंचायतों में 100 फीसदी टीकाकरण पूर्ण हो गया है। यहां अब 0 से 12 वर्ष के बच्चों को ही टीका दिया जाना बाकी है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 840 ग्राम पंचायतों में से 308 ग्राम पंचायतों में 15 वर्ष की आयु से लेकर अधिकतम आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लग गया है। इन ग्राम पंचायतो में जिले की कुल आबादी की 28 फीसदी आबादी जीवन गुजार रही है। अब इन ग्राम पंचायतों में केवल बूस्टर डोज का अभियान ही चलाया जा रहा है। यहां बूस्टर डोज लेने वालों की कुल संख्या भी 1 लाख 59 हजार को पार गई है। जिले में बच्चों का टीकाकरण 4 जनवरी से शुरू किया गया था। बच्चों को को-वैक्सीन दी जा रही है। 28 दिनों के बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाती है। इस तरह इन ग्राम पंचायतों ने करीब 1 लाख 23 हजार बच्चों को वैक्सीन की दोनों खुराक उपलब्ध करा दी हैं। फिलहाल यहां रहने वाली केवल 1 लाख 16 हजार की आबादी जो कि 0 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में आती है, इसे ही टीका दिया जाना बाकी है।
Created On :   21 Feb 2022 1:20 PM IST