बैन के बावजूद बिक रही 1000 प्लास्टिक पतंगें जब्त

1000 plastic kites sold despite the ban seized
बैन के बावजूद बिक रही 1000 प्लास्टिक पतंगें जब्त
जुर्माना वसूला बैन के बावजूद बिक रही 1000 प्लास्टिक पतंगें जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्लास्टिक की पतंग पर पाबंदी लगाई गई है। बावजूद नियमों का उल्लंघन कर एक दुकान में बिक्री के लिए रखी गईं 1000 प्लास्टिक पतंगें एनडीएस दल ने जब्त कीं। लक्ष्मी नगर जोन के लकी जनरल स्टोर्स के संचालक पर कार्रवाई कर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान शहर के 10 जोन में 51 दुकानों की पड़ताल की गई।
 

Created On :   7 Jan 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story