1000  क्विंटल प्याज फेंकी कचरा घर में

1000 quintals of onion throw trash at home
1000  क्विंटल प्याज फेंकी कचरा घर में
1000  क्विंटल प्याज फेंकी कचरा घर में

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नागरिक आपूर्ति तथा खाद्य विभाग ने तकरीबन 6200 टन प्याज का भंडारण सोनाखार के स्वामी वेयर हाउस में किया था। जहां से जिलेभर की राशन दुकानों में प्याज सप्लाई की गई। बची हुई 1000 क्विंटल प्याज खराब हो गई। नगर निगम ने खराब प्याज को सोनाखार के स्वामी वेयर हाउस से जामुनझिरी कचराघर पहुंचा दिया।

गौरतलब है कि प्याज के गिरते भाव के कारण सरकार ने प्रदेश भर में प्याज खरीदी केंद्र खोले। जिन जिलों में खरीदी केंद्र नहीं खोले गए, वहां यह प्याज भेजी गई। प्याज पहले व्यापारियों को बेची गई तथा उसके बाद प्याज को राशन दुकानों के माध्यम से बेचने की कार्ययोजना बनाई गई थी। 

राशन दुकानों की प्याज भी फेंकी

नागरिक आपूर्ति व खाद्य विभाग ने अधिकांश प्याज राशन दुकानों में सप्लाई की थी। जो 2 रुपए किलो के भाव से भी नहीं बिक पाई। इसके कारण सेल्समेनों ने अधिकांश प्याज खराब होने के कारण फेंक दी। कुछ सेल्समेनों का कहना है कि जो प्याज खाद्य विभाग ने राशन दुकानों में भेजी थी, वह पहले से ही खराब थी जो ज्यादा दिन तक राशन दुकानों में नहीं टिक पाई। वहीं सहायक आपूर्ति अधिकारी डीके मिश्रा ने कहा कि जिले में तकरीबन 6200 टन प्याज की आवक हुई थी। जो राशन दुकानों के माध्यम से वितरित की गई। 8% प्याज भर खराब हुई है, जो कि अन्य जिलों से तो कम ही है।

Created On :   21 July 2017 8:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story