- Home
- /
- नागपुर के मनोचिकित्सालय में 102...
नागपुर के मनोचिकित्सालय में 102 कोरोना संक्रमित

By - Bhaskar Hindi |21 April 2021 4:31 AM IST
नागपुर के मनोचिकित्सालय में 102 कोरोना संक्रमित
डिजिटल डेस्क,नागपुर। प्रादेशिक मनोचिकित्सालय कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 102 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पहली लहर में यहां कोरोना का प्रवेश हुआ था, लेकिन उस समय रोकथाम करने में सफलता मिली थी। दूसरी लहर मे यहां संक्रमितों की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है। सोमवार को अचानक यहां दो लोगों की मौत हुई है। इससे पूर्व भी एक मौत हुई है। प्रादेशिक मनोचिकित्सालय से मनोरोगियों को विविध जांच करवाने के लिए हर दिन मेडिकल भेजा जाता है। मनोरोगियों के मेडिकल आने-जाने के कारण कोरोना संक्रमित होने की चर्चा है। वर्तमान में मनोचिकित्सालय में 400 से अधिक मनोरोगी हैं। दूसरी लहर में संक्रमित अधित होने से डर का माहौल है। 102 संक्रमितों में से 70 फीसदी स्वस्थ होने का दावा किया गया है।
Created On :   21 April 2021 10:01 AM IST
Next Story