104 अतिक्रमण का सफाया सड़क और फुटपाथ को मुक्त कराया

104 Encroachment eliminated road and pavement freed
104 अतिक्रमण का सफाया सड़क और फुटपाथ को मुक्त कराया
104 अतिक्रमण का सफाया सड़क और फुटपाथ को मुक्त कराया

डिजिटल डेसक, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने शहर से 104 अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर सड़क और फुटपाथ को मुक्त कराया। 

लक्ष्मी नगर जोन  
एक ट्रक सामान जब्त : माटे चौक से प्रताप नगर चौक तक फुटपाथ से चाय, नाश्ता, फल व सब्जी विक्रेताओं के ठेले व दुकानें हटाई गईं। पश्चात माटे चौक से आईटी पार्क, अंबाझरी रोड से मंगलमूर्ति चौक, जयताला बाजार से मंगलमूर्ति चौक, त्रिमूर्ति नगर से स्वावलंबी नगर, प्रताप नगर परिसर से ठेले व दुकानों का सफाया किया गया। 38 अतिक्रमण हटाकर एक ट्रक सामान जब्त किया गया। 

हनुमान नगर जोन
फल-सब्जी के ठेले हटाए : जोन कार्यालय से मानेवाड़ा चौक, उदय नगर चौक, सूभेदार ले-आउट, तुकड़ोजी पुतला में रोड व फुटपाथ पर अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की गई। परिसर से सब्जी व फल वालों के ठेले व दुकान सहित 26 अतिक्रमण हटाए गए। 

धंतोली जोन
पूरा साप्ताहिक बाजार हटाया : रामेश्वरी में हर सप्ताह भरने वाले साप्ताहिक बाजार को पूरी तरह हटाया गया। परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कुल 18 अतिक्रमण हटाए गए। आशी नगर जोन अंतर्गत कमाल चौक से इंदोरा, ग्रामीण पुलिस स्टेशन से कमाल चौक तक 22 अतिक्रमण हटाकर परिसर को मुक्त किया गया।

Created On :   6 April 2021 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story