- Home
- /
- 6 दिसंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे...
6 दिसंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे 10वी-12वीं परीक्षा के फार्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा साल 2022 में ली जानेवाली कक्षा 12 वीं व दसवी की परीक्षा में निजी तौर (फार्म नंबर 17 भरकर) पर शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों को 22 नवंबर से 6 दिसंबर 2021 के बीच आनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि छात्र इस सुविधा का लाभ उठाए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परीक्षा के लिए 22 नवंबर से ऑनलाइन फार्म के लिए अपने नाम का पंजीयन करा सकेगे और आनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।जबकि 23 नवंबर से 7 दिसंबर 2021 से ऑनलाईन मूल फार्म व शुल्क भर सकेंगे। कक्षा दसवी के लिए http//form17.mh-ssc.ac.in जबकि कक्षा 12 वीं के लिएhttp//form17.mh-hsc.ac.in वेबसाइट पर आवेदन किए जा सकते है।
Created On :   30 Oct 2021 8:16 PM IST