भंडारा अस्पताल अग्निकांड मामला, नर्सों की लापरवाही से गई थी 11 बच्चों की जान

11 children killed in Bhandara hospital fire case due to negligence of nurses
भंडारा अस्पताल अग्निकांड मामला, नर्सों की लापरवाही से गई थी 11 बच्चों की जान
भंडारा अस्पताल अग्निकांड मामला, नर्सों की लापरवाही से गई थी 11 बच्चों की जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में तैनात दो नर्स शुभांगी साठवणे और स्मिता आंबिलडुके के कारण 11 बच्चों की जान चली गई। एसएनसीयू में आग लगने के 12 मिनट तक नर्स वहां पर नहीं पहुंची थीं। मुंबई की कालीना स्थित फॉरेंसिक लैब द्वारा एसएनसीयू के सीसीटीवी डीवीआर की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। 

बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एसएनसीयू में तैनात नर्सों की लापरवाही अक्षम्य है। यदि आग के स्पार्क के समय नर्स एसएनसीयू में होती तो आग पर काबू पाया जा सकता है। टोपे ने कहा कि मुझे फॉरेंसिक लैब की लिखित रिपोर्ट गुरुवार तक मिल जाएगी। इसके बाद नर्सों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। टोपे ने कहा कि भंडारा के पुलिस अधीक्षक वंसत जाधव इस बात की जांच कर रहे हैं कि घटना के समय दोनों नर्स कहां पर थीं। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार इस मामले में असंवेदनशील है। सरकार किसी को बचाने का प्रयास कर रही है। सरकार को इस घटना के दोषियों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करना चाहिए।

Created On :   10 Feb 2021 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story