- Home
- /
- महाराष्ट्र में 110 रेलवे स्टेशनों...
महाराष्ट्र में 110 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बदलेगी तस्वीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में आदर्श रेलवे स्टेशन योजना के तहत 110 रेलवे स्टेशनों का कायापलट होने वाला है। इस योजना के तहत विकसित किए जाने वाले इन स्टेशनों की रेलवे ने पहचान कर ली है, जिन्हे 2018 तक पूरी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। राज्यसभा में शुक्रवार को एक सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने बताया कि आदर्श स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को विकसित करने के लिए कुल 1253 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। इनमें अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 110 स्टेशन है।
उन्होंने बताया कि 1253 में से अब तक 1064 रेलवे स्टेशनों को विकसित कर दिया गया है। शेष 2017-18 तक विकसित किए जाने की योजना है। राज्यमंत्री ने बताया कि इसके अलावा स्टेशनों का री-डेवलपमेंट करने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के छह स्टेशनों को चुना गया है, जिनका पुर्नविकास का कार्य चल रहा है। इनमें पुणे, ठाणे, बोरीवली, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस शामिल है।
आदर्श रेलवे स्टेशन योजना को लेकर गंभीर मंत्रालय
केंद्र सरकार रेलवे पर 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिसके तहत 600 स्टेशन आधुनिक बनेंगे। 3600 नई रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य है। मुंबई में लोकल ट्रेन के लिए खास योजना बनाई जा रही है। एस्कलेटर और कैमरे लगाए जाएंगे। इससे पहले रेल मंत्रायल ने बताया था कि 1000 रेलवे स्टेशनों का विकास "आदर्श" स्टेशन के रूप में किया गया।
जहां स्वच्छ पेयजल, शौचालय, भोजनालय, वेटिंग रूम जैसी सुविधाएं तैयार की गई है। आदर्श रेलवे स्टेशनों के विकास का कार्य 2009-10 में शुरू किया गया था। आदर्श रेलवे स्टेशन योजना के तहत 1052 की पहचान की गई थी, जिसमें 2014-15 तक 946 स्टेशनों का विकास कर दिया गया है। आदर्श स्टेशनों पर सुविधाओं के विकास का विषय की समीक्षा सतत प्रकिया है और इसकी नियमित रूप से निगरानी की जाती है।
Created On :   3 Feb 2018 12:06 AM IST