- Home
- /
- विधानसभा के 1100, विधान परिषद के...
विधानसभा के 1100, विधान परिषद के 350 ध्यानाकर्षण नोटिस
![1100 attention notices of Legislative Assembly, 350 of Legislative Council 1100 attention notices of Legislative Assembly, 350 of Legislative Council](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/12/1100-attention-notices-of-legislative-assembly-350-of-legislative-council_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर । विधान मंडल के शीतसत्र की 19 दिसंबर से शुरुआत होगी। एक सप्ताह पूर्व 12 दिसंबर से सचिवालय के कामकाज की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन से विधान मंडल के दोनों सदन विधानसभा और विधान परिषद के लिए ध्यानाकर्षण नोटिस स्वीकृत करने की शुरुआत हुई। 3 दिन में विधानसभा के 1100 और विधान परिषद के 350 के लगभग नोटिस प्राप्त होने की कक्ष अधिकारियों से जानकारी मिली है। प्राप्त ध्यानाकर्षण नोटिस विद्यार्थी छात्रवृत्ति, किसानों से संबंधित विविध प्रश्न, जलापूर्ति, बढ़ती गुनाहगारी, नकली बीज व खाद, स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य शिक्षा आदि विषयों से संबंधित बताई गई है। राज्य का मंत्रिमंडल एक दिन पहले रविवार 18 दिसंबर को नागपुर में दाखिल होगा। बरसों से चली आ रही परंपरा अनुसार शीतसत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री निवास रामगिरी में चाय पार्टी होगी।
Created On :   15 Dec 2022 10:47 AM IST