गुजरात में 1 दिन में कोरोना के 1,110 नए मामले, फिर 21 मौतें

1,110 new corona cases in 1 day in Gujarat, then 21 deaths
गुजरात में 1 दिन में कोरोना के 1,110 नए मामले, फिर 21 मौतें
गुजरात में 1 दिन में कोरोना के 1,110 नए मामले, फिर 21 मौतें
हाईलाइट
  • गुजरात में 1 दिन में कोरोना के 1
  • 110 नए मामले
  • फिर 21 मौतें

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,110 नए मामले सामने आए। पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए गए। इस आंकड़े के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,822 हो गई। बीते 24 घंटों में और 21 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को 753 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। राज्य में अब तक 40,365 मरीज ठीक हो चुके हैं।गुजरात में जुलाई के 26 दिनों में 23,000 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। सुरत शहर राज्य का नया हॉटस्पॉट बन गया है। रविवार को आए पॉजिटिव मामलों में से 299 यानी लगभग 27 फीसदी मामले सुरत से हैं।वायरस से और 21 मौत हो जाने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 2,326 तक जा पहुंचा है।

 

Created On :   26 July 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story