नागपुर के लकड़गंज, लक्ष्मी नगर, हनुमाननगर सहित 113 अतिक्रमण हटाए

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
2 ट्रक सामान जब्त नागपुर के लकड़गंज, लक्ष्मी नगर, हनुमाननगर सहित 113 अतिक्रमण हटाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा प्रवर्तन विभाग ने तीन जोन में कार्रवाई कर फुटपाथ पर किए गए 113 अतिक्रमण हटा दिए। कुछ दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटाए जाने के बाद फिर दुकानदारों ने अतिक्रमण करने पर दोबारा कार्रवाई कर 4 ट्रक सामान जब्त किया गया। लकड़गंज जोन में छापरू नगर चौक से जयभीम चौक, हिरवी नगर, केडीके कॉलेज मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। फुटपाथ पर किए गए 37 अतिक्रमण हटाकर 2 ट्रक सामान जब्त किया गया। 

लक्ष्मी नगर जोन में माटे चौक से आईटी पार्क, प्रताप नगर, जयताला, खामला रोड, रहाटे कॉलोनी, दीक्षाभूमि मार्ग के फुटपाथ पर किए गए 36 अतिक्रमण हटाए गए। 1 ठेला जब्त किया गया। हनुमान नगर जोन में रेशमबाग मैदान परिसर में लगाए गए दुकानों का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। 1 दुकानदार का 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। प्रवर्तन विभाग को मिली शिकायत के आधार पर महाकालकर सभागृह के सामने मास्क विक्रेताओं के दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। उनका सामान जब्त किया गया। म्हालगी नगर से मानेवाड़ा, तुकड़ोजी पुतला मार्ग पर लगाए गए फुटपाथ दुकानदारों के 43 अतिक्रमण का सफाया किया गया। 1 ट्रक सामान जब्त िकया गया। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

 

Created On :   2 Dec 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story