चट्टान का हिस्सा टूटकर गिरने से चरवाहे समेत 116 जानवरों की मौत

116 animals including a boy died due to collapsing  of  rock
चट्टान का हिस्सा टूटकर गिरने से चरवाहे समेत 116 जानवरों की मौत
चट्टान का हिस्सा टूटकर गिरने से चरवाहे समेत 116 जानवरों की मौत
हाईलाइट
  • 300 मीटर तक दरकी चट्टानें।
  • चट्टान का हिस्सा टूटकर गिरने से चरवाहे समेत 116 जानवरों की मौत।
  • स्थानीय पुलिस ने निकाले शव।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सीजन के चलते देशभर से हादसों की खबरे सामने आ रहीं हैं, हिमाचल प्रदेश में इस बीच एक बड़ा हादसा हुआ है। हिमाचल के कुल्लू जिले में चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया जिसमें 116 जानवर समेत चरवाहे बुरी तरह फंस गए। जानकरी के अनुसार हादसे में इनमें से कोई भी नहीं बच पाया है। यह पूरा हादसा कुल्लू जिले के निर्मांड इलाके का है, चट्टान का हिस्सा जो टूटकर गिरा वो काफी बड़ा था जिसके चलते इसका नीचे फंसे जानवर और चरवाहे अपनी जान नहीं बचा पाए।

300 मीटर तक दरकी चट्टानें
निर्मांड विकासखंड में यह हादसा सरघा पंचायय के हुमकु में पहाड़ी दरकने के कारण हुआ जिसमें एक युवक समेत 110 भेड़, बकरियां, तीन गाय और तीन अन्य मवेशी मारे गए। हादसे के दौरान यहं मौजूद छह अन्य चरवाहों ने जैसे-तैसे यहां से भागकर अपनी जान बचाई, हादसे में चट्टाने लगभग 300 मीटर तक दरक गई थी। 


 


 

Created On :   28 Aug 2018 10:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story