11वीं सीईटी : वेबसाइट ने बढ़ाया सिरदर्द, मार्कशीट मेल नहीं नहीं होने से परेशान होते रहे स्टूडेंट्स

11th CET: Website increased headache, students kept getting upset due to non-match of marksheets
11वीं सीईटी : वेबसाइट ने बढ़ाया सिरदर्द, मार्कशीट मेल नहीं नहीं होने से परेशान होते रहे स्टूडेंट्स
11वीं सीईटी : वेबसाइट ने बढ़ाया सिरदर्द, मार्कशीट मेल नहीं नहीं होने से परेशान होते रहे स्टूडेंट्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राज्य में 11वीं कक्षा के प्रवेश के लिए होने जा रही सीईटी परीक्षा के पंजीयन  शुरू हुए, लेकिन पहले ही दिन शिक्षा विभाग की वेबसाइट ने विद्यार्थियों को खासा परेशान किया। वेबसाइट पर विद्यार्थियों के रोल नंबर डालते ही उनकी जो अंकसूची दिखाई जा रही थी, वह उनकी मूल अंकसूची से मेल नहीं खा रही थी, जिससे विद्यार्थी तनाव में आ गए। 

उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर बीते दो वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों का 10वीं का परिणाम तैयार किया। ऐसे में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की सीईटी परीक्षा लेने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है, लेकिन यह परीक्षा ऐच्छिक है। जो विद्यार्थी परीक्षा न देना चाहें, उन्हें इसकी अनुमति है। 21 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा के लिए मंगलवार से पंजीयन शुरू हुए हैं। 

दिनभर एरर की समस्या आती रही
करीब चार दिन पूर्व ही 11वीं कक्षा की सीईटी का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा दी गई सूचना के अनुसार विद्यार्थियों को अधिकृत वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डाल कर पंजीयन करना था। इसके बाद उन्हें वेबसाइट पर आगे की जानकारी मिलने वाली थी। उन्हें यह विकल्प चुनना था कि, वे परीक्षा देना चाहते हैं या नहीं। कई विद्यार्थियों ने पंजीयन का प्रयास किया, तो उन्हें एरर लिख कर आया। जिसके कारण विद्यार्थी और पालक दिन भर परेशान होते रहे। जानकारी के अनुसार अब शिक्षा विभाग अपनी वेबसाइट की खामियां दूर करने में जुटा है। आधे अधूरी तैयारी के साथ शुरू की गई पंजीयन प्रक्रिया के कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

Created On :   21 July 2021 9:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story