नागपुर में 5,670 जांच में 12 केस आए सामने, जानिए विदर्भ की ताजा स्थिति

12 cases came out in 5,670 investigations in Nagpur, know the latest status of Vidarbha
नागपुर में 5,670 जांच में 12 केस आए सामने, जानिए विदर्भ की ताजा स्थिति
नागपुर में 5,670 जांच में 12 केस आए सामने, जानिए विदर्भ की ताजा स्थिति

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वायरल के इस मौसम में जहां अन्य संक्रामक बीमारियां सामने आ रही है वहीं जिले में कोरोना धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिले में गुरुवार को *5,670* जांच में 12 केस सामने आए। 4 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। 

अमरावती में 9 मरीज स्वस्थ, 3 नए मामले 
अमरावती जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को जिले में किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।  स्वस्थ होने वाले मरीजो का प्रतिशत 98.30  है और मृत्युदर 1.62 प्रतिशत है।

भंडारा में नहीं मिला कोई कोरोना पाजिटिव
भंडारा जिले में गुरूवार  को जिले में एक भी नया कोरोना  मरीज नहीं पाया गया है। इसी तरह गुरूवार को एक भी कोरोना मरीज स्वस्थ्य नहीं हुआ है। वहीं जिले में अब कोरोना का सिर्फ एक ही सक्रिय मरीज बचा है।   जिले में मरीज ठीक होने की दर 98.10  प्रतिशत पर है। 

गड़चिरोली में मिले 6 नए मरीज, 7 स्वस्थ
जिले में गुरुवार को 6  नये कोरोना बाधित मरीज पाए गए। वहीं 7 मरीज कोरोना पर मात कर स्वस्थ हुए। अब तक 30  हजार 622  कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं 29 हजार 826 मरीज कोरोनामुक्त हुए। 52  सक्रिय मरीजों का उपचार शुरू है।

गोंदिया हो रहा कोरोना मुक्त
गोंदिया जिले में कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है। जबकि आज एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 5  अगस्त को किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। जिले में अब तक कुल मिलाकर 41 हजार 193  कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिनमें से 40  हजार 481 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब कुल 10 रह गई है।

वर्धा में 1 मरीज को मिली छुट्‌टी, नया कोई केस नहीं
 जिले में कोरोना का कोई भी संक्रमित नही पाया गया। वहीं 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।   24  घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नही हुई है।  जिले में फिलहाल 15 संक्रमित हैं। 

यवतमाल में 1 मरीज हुआ स्वस्थ, नया कोई नहीं
यवतमाल जिले में आज गुरुवार को कोई  कोरोना संक्रमित नहीं मिला। 1 मरीज ठीक हुआ है। जिले में आज कुल 238 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 23 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले में फिलहाल 16 एक्टिव  मरीज है।    

Created On :   5 Aug 2021 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story