नागपुर स्टेशन पर ट्रेन से 12 लाख 85 हजार के जेवर और नकदी गायब

12 lakhs 85000 of jewelery and cash missing from Nagpur station
नागपुर स्टेशन पर ट्रेन से 12 लाख 85 हजार के जेवर और नकदी गायब
नागपुर स्टेशन पर ट्रेन से 12 लाख 85 हजार के जेवर और नकदी गायब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह खड़ी एक एक्सप्रेस के एसी बोगी से अज्ञात चोर ने 13 लाख रुपए के आभूषण चुरा लिए। महिला यात्री उस समय टॉयलेट गई थी। चोरी का पता चलते ही उसने स्टेशन पर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। नागपुर स्टेशन पर हुई चोरी से पता चलता है कि  परिसर में चोरों की टोली सक्रिय है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। महिला यात्री हेमलता अग्रवाल (45) निवासी मुंबई, ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस के ए-2 बोगी में बिलासपुर से मुंबई का सफर कर रही थी।

सुबह 8 बजे प्लेटफार्म पर गाड़ी खड़ी थी, ऐसे में उन्होंने अपना पर्स बर्थ पर रख कर फ्रेश होने के लिए गई थी। मौका देख बैठे आरोपी ने पर्स चोरी कर गायब हो गया। पर्स में डायमंडल की ज्वलेरी, दो अंगूठी, सोने की चेन, कान की बालियां, ब्रेसलेट, सोने का सेट, आईफोन व नकद 50 हजार ऐसे कुल 12 लाख 85 हजार रुपए का सामान था।

टॉयलेट से वापस बर्थ पर आने के बाद महिला को पर्स नहीं दिखने पर पहले इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन पर्स नहीं मिला। ऐसे में तुरंत जीआरपी थाने में शिकायत की। रेलवे पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

 

Created On :   29 May 2018 3:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story