- Home
- /
- मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह से 12...
मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह से 12 मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर के विभिन्न इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मार्ग से मोबाइल पर बात करते जाने वाले लोगों के मोबाइल लूटने की घटना लगातार घटित हो रही थी। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह के निर्देश पर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। ऐसे में राजापेठ पुलिस के दल को मिली जानकारी के आधार पर तीन युवकों को कब्जे में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की गई तब उन्होंने मोबाइल के लूटपाट की घटनाओं की कबूली दी। इन तीनों आरोपियों को शुक्रवार 15 अप्रैल को अदालत में पेश कर 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बडनेरा शहर के अलमास नगर निवासी रेहान खान हमीद खान (26), शेख सलीम शेख यूसुफ (30) अमरावती के राहुल नगर निवासी अनिल उत्तम तायडे (40) है। बताया जाता है कि, 31 मार्च की रात दंडे कालोनी निवासी प्रशांत भास्कर येवतीकर (58) नामक व्यक्ति मार्ग से पैदल जा रहे थे तब उनका मोबाइल दोपहिया सवार युवकों ने झपट लिया था और पलायन कर गए थे। शिकायत के अाधार पर राजापेठ पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। इसके पश्चात शहर में लगातार इस तरह की घटनाएं घटित हो रही थी।
दो दिन पूर्व ही राजापेठ थाना क्षेत्र के साईंनगर परिसर में मोबाइल पर बात करती घूम रही एक महिला का मोबाइल भी इसी तरह लूट लिया था। साथ ही जेल रोड पर भी दो युवकों से चाकू की नोंक पर दो मोबाइल लुटेरों ने झपट लिए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। ऐसे में राजापेठ के डीबी स्क्वॉड के दल को मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को बडनेरा से दो युवक और अमरावती से एक युवक को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की तब उन्होंने लूटपाट की कबूली दी। इन आरोपियों से अनेक मोबाइल जब्त किए गए हैं। इन आरोपियों से लूटपाट की अनेक घटना उजागर होने की संभावना जताई गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Created On :   16 April 2022 2:17 PM IST