MP : होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा को लगवाए 168 थप्पड़

12-Year-Old Girl Allegedly slapped 168 times by By Classmates
MP : होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा को लगवाए 168 थप्पड़
MP : होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा को लगवाए 168 थप्पड़

डिजिटल डेस्क,झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक छात्रा को होमवर्क नहीं करने पर साथी छात्राओं से थप्पड़ लगवाने का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि उसने होमवर्क नहीं किया था, जिस कारण शिक्षक ने क्लास की छात्राओं से 6 दिनों तक उसे 168 थप्पड़ लगवाए। छात्रा की तबियत खराब होने पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। 

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 34 किलोमीटर दूर थांदला तहसील मुख्यालय स्थित नवोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवी में अनुष्का सिंह पढ़ती है। 11 जनवरी को होमवर्क पूरा नहीं कर पाने पर विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार वर्मा ने छात्रा के गालों पर उसकी कक्षा की ही 14 बालिकाओं से छह दिन तक रोज 2-2 थप्पड़ लगवाए। इस कारण वो मानसिक और शारीरित प्रताड़ना के चलते बीमार हो गई। 

छात्रा ने सुनाई आपबीती

परिजनों के पूछने पर छात्रा ने पूरी बात बताई। इसके बाद अनुष्का के पिता शिवप्रताप सिंह ने घटना की शिकायत प्राचार्य से की। शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और इलाज के लिए रोज उसे अस्पताल ले जाना पड़ता था। इसके कारण वह होमवर्क में पिछड़ गई थी। 

वहीं थांदला पुलिस थान प्रभारी निरीक्षक एसएस बघेल ने कहा कि छात्रा के पिता से इस मामले में शिकायत मिली है। हमें शिकायत मिली है। मेडिकल जांच में छात्रा को कोई चोट नहीं पाई गई, लेकिन अन्य छात्राओं ने घटना की पुष्टि की है। मामले की जांच हो रही है हालांकि अभी किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया है। 

शिक्षक के बचाव में प्रिसिंपल 

वहीं इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल सागर ने शिक्षक मनोज कुमार का बचाव किया है। प्रिंसिपल ने इसे फ्रेंडली सजा बताते हुए कहा कि जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते हैं उन्हें स्कूल के नियमों के तहत सजा दी जा सकती है। फिर भी हम इस मामले को दिखवाएंगे और अभिभावकों को बुलाकर इस मामले में चर्चा करेंगे।

Created On :   28 Jan 2018 8:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story