नागपुर से भागी 12 साल की बालिका चंद्रपुर में मिली

12 year old girl who ran away from Nagpur was found in Chandrapur
नागपुर से भागी 12 साल की बालिका चंद्रपुर में मिली
युवक गिरफ्तार नागपुर से भागी 12 साल की बालिका चंद्रपुर में मिली

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  किराना दुकान से सामान लाने के बहाने घर से गई 12 वर्षीय बालिका को अपने साथ भगाकर ले जाने वाले आरोपी  सागर कंठीराम परचाके (23) किनारमडकी, नागपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने आरोपी सागर परचाके को चंद्रपुर जिले के चंदनखेड़ा इलाके से पकड़ा। बालिका को उसके परिजनों और आरोपी को बुटीबोरी पुलिस के हवाले कर दिया गया।  घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को बुटीबोरी थाने में 12 वर्षीय बालिका के घर से गायब होने की शिकायत की गई। बालिका घर से 31 अक्टूबर को किराना दुकान में सामान लाने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर बालिका के अपहरण का मामला दर्ज किया गया।

बुटीबाेरी और ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने संयुक्त रूप से बालिका और उसे भगाकर ले जाने वाले अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार को गुप्त सूचना मिली कि नागपुर के बुटीबोरी इलाके से भागी लड़की चंद्रपुर जिले के चंदनखेड़ा गांव में सागर परचाके नामक युवक के साथ रहती है। पुलिस दस्ते ने चंदनखेड़ा में पहुंचकर दोनों को लेकर नागपुर आया। बालिका को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। आरोपी सागर परचाके को बुटीबोरी के सुपुर्द कर दिया गया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक अनिल जिटट्ावार, सहायक पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र वैरागडे,  उपनिरीक्षक  जावेद शेख, हवलदार गजेन्द्र चौधरी, महेश जाधव, सिपाही अजीज शेख, बालाजी साखरे, चालक हवलदार  भाऊराव खंडाते, साइबर सेल के सिपाही  सतीश राठोड, महिला पुलिस सिपाही  रुपाली मेश्राम ने कार्रवाई की।
 

Created On :   22 Nov 2021 9:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story