रेलवे क्रासिंग के पास से 12.20 लाख का एल्युमिनियम व केबल तार चोरी

रेलवे क्रासिंग के पास से 12.20 लाख का एल्युमिनियम व केबल तार चोरी
रेलवे क्रासिंग के पास से 12.20 लाख का एल्युमिनियम व केबल तार चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काेराडी थाना  क्षेत्र के अंतर्गत उप्पलवाड़ी रेलवे क्रासिंग से कवठा सब स्टेशन के बीच रखे गए लोहे के 32 खंभे और एल्युमिनियम केबल तार सहित करीब 12 लाख 29 हजार 858 रुपए का माल अज्ञात चोर चुरा ले गए। घटना 30 अक्टूबर से 18 दिसंबर के दरमियान हुई। घटना के बारे में ठेकेदार व साइट इंचार्ज रविकांत पाटील को पता चलने पर उन्होंने कोराडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

 पुलिस के अनुसार मौदा जयस्तंभ चौक निवासी रविकांत दरीगौड़ा पाटील ठेकेदार हैं। वह साइट इंचार्ज के रूप में भी काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर ने उप्पलवाड़ी रेलवे क्रासिंग और  कवठा सब स्टेशन के दरम्यान रखे गए 32 नग लोहे के खंभे और एल्युमिनियम तार, केबल वायर चुरा ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   28 Dec 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story