नागपुर से बाहर जाने के लिए 15 दिन में 12,384 लोगों को मिला ई-पास

12,384 people got e-pass in 15 days to go out of Nagpur
नागपुर से बाहर जाने के लिए 15 दिन में 12,384 लोगों को मिला ई-पास
नागपुर से बाहर जाने के लिए 15 दिन में 12,384 लोगों को मिला ई-पास

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। नागपुर जिले से बाहर जाने के लिए जरूरी ई-पास प्राप्त करने के लिए जिलाधीश कार्यालय को 4 मई से 19 मई के दौरान 21,671 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 12,384 लोगों को जिले से बाहर जाने के लिए ई-पास दिए गए हैं। इनमें विद्यार्थी, प्रवासी मजदूर, कामगार, वैद्यकीय सेवा, विस्थापित नागरिक व अन्य लोग शामिल हैं। यह जानकारी उप-जिलाधीश डॉ. शिवनंदा लंगडापुरे ने दी।

डा. लंगडापुरे ने कहा कि, लोगों को राज्य में या राज्य से बाहर  आपात स्थिति (एमरजेंसी) में जाने के लिए  ई-पास की सुविधा  सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ई-पास प्राप्त करने के लिए Covid19.mhpolice.in पर ‘Apply for Pass here’ पर क्लिक करके जरूरी जानकारी भरना है। जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करना है।  अब तक 21,671 आवेदनों में से 12,384 लोगों को ई-पास दी गई।  2,523 आवेदन खारिज किए गए हैं। 2,677 आवेदनों पर िवचार चल रहा है। जरूरी काम के बगैर घर से बाहर नहीं निकलने व  मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील उन्होंने की है। 
 

Created On :   20 May 2020 10:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story