- Home
- /
- 12 वीं की परीक्षा 4 मार्च और 10 वीं...
12 वीं की परीक्षा 4 मार्च और 10 वीं की परीक्षा 15 मार्च से होगी शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संभावित खतरे के बीच प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र बोर्ड की लिखित परीक्षा के आयोजन का फैसला लिया है। प्रदेश में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं की लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होगी। जबकि कक्षा 10 वीं की लिखित परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल के बीच पूरी की जाएगी। गुरुवार को प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा पहले की तरह ऑफलाइन होंगी।
गायकवाड ने बताया कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा 14 फरवरी से 3 मार्च के बीच पूरी की जाएगी। जबकि लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होगी। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी व सामान्य ज्ञान विषय की ऑनलाइन परीक्षा की अवधि 31 मार्च से 9 अप्रैल रहेगी। कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट जून महीने के पहले अथवा दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। गायकवाड ने बताया कि कक्षा 10 वीं की प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा 25 फरवरी से 14 मार्च के बीच होगी। जबकि लिखित परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल के दौरान होगी।
कक्षा 10 वीं के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों की कार्यशिक्षा परीक्षा 5 अप्रैल से 19 अप्रैल के अवधि में होगी। कक्षा 10 वीं की परीक्षा का परिणाम जुलाई महीने से पहले अथवा दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। गायकवाड ने कहा कि सरकार कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की स्थिति को लेकर लगातार निगरानी कर रही है। कक्षा 12 वीं और 10 वीं की बोर्ड परीक्षा कोविड के नियमों का पालन करते हुए आयोजित होगी।
Created On :   16 Dec 2021 7:48 PM IST