पिकनिक मनाने गई 12वीं की छात्रा की डूबने से मृत्यु

12th student who went for picnic dies due to drowning
पिकनिक मनाने गई 12वीं की छात्रा की डूबने से मृत्यु
अमरावती पिकनिक मनाने गई 12वीं की छात्रा की डूबने से मृत्यु

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तिवसा. तहसील के डेहनी गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी की वाशिम जिले के कारंजा लाड के निकट जलाशय में डूबने से मृत्यु हो गई।  जानकारी के मुताबिक मृतक किशोरी का नाम ईश्वरी गजानन भागवत (17) है। बताया जाता है कि मृतक ईश्वरी भागवत कक्षा 12 वीं की छात्रा थी। वह अमरावती में पढ़ती थी। बारहवीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने के बाद अपनी सहेलियों के साथ वह वाशिम जिले के कारंजा लाड में घूमने गई थी। इस बीच वहां के कारंजा पिंपरी वन जलाशय के पास अचानक तालाब में वह गिर गई।   कुछ लोगों की सहायता से इस छात्रा को बचाने का प्रयास भी किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी तिवसा तहसील में आते ही यहां शोक का वातावरण निर्माण हो गया।
 

Created On :   11 Jun 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story