- Home
- /
- अपर वर्धा के 13 और बगाजी के 31 गेट...
अपर वर्धा के 13 और बगाजी के 31 गेट खोले

डिजिटल डेस्क, अमरावती। निरंतर जारी बारिश के चलते सभी जलाशय ओवर फ्लो हो गए हैं। जिले के अपर वर्धा के 13 व बगाजी जलाशय के 31 गेट खोले गए हैं। उल्लेखनीय है कि अमरावती शहर समेत जिले की लगभग सभी तहसील में रविवार को सुबह 11 बजे जमकर बारिश शुरू हुई जो दूसरे दिन भी जारी है। रविवार को दिनभर अमरावती शहर समेत जिले के दर्यापुर, चांदूर बाजार, कुरहा, धामणगांव रेलवे, धारणी, अंजनगांव सुर्जी, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर बाजार आदि तहसील में रुक-रुककर बारिश हुई। जिले में सर्वाधिक बारिश नांदगांव खंडेश्वर तहसील में हुई है।
धामणगांव रेलवे तहसील में 11 घर बारिश से क्षतिग्रस्त हुए तथा तीन गांव में बारिश का पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ। वहीं जिले के सबसे बडे़ अपर वर्धा जलाशय के पानलोट क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने के कारण रविवार को शाम 6 बजे के बाद अपर वर्धा जलाशय के 13 गेट 80 सेंमी से खोले गए हैं। इसी तरह धामणगांव रेलवे तहसील के वरुड बगाजी जलाशय में 83.30 प्रतिशत पानी भरने के कारण रविवार को शाम 6.30 बजे वरुड बगाजी जलाशय के 31 गेट 30 सेमी से खेालकर 853.59 घनमीटर प्रतिसेकंद पानी वर्धा नदी में छोड़ा गया है। इसी तरह पूर्णा मध्यम प्रकल्प भी शाम 6 बजे खतरे के कगार पर पहुंचने के कारण विश्रोली जलाशय से 41.49 घनमीटर प्रतिसेकंद पानी छोड़ा गया। जिला प्रशासन की ओर से रविवार को देापहर ही वर्धा और पूर्णा नदी के किनारे पर बसे गांव के लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे।
Created On :   12 Sept 2022 2:41 PM IST