सांगली सामूहिक आत्महत्या मामले में 13 साहूकार गिरफ्तार, 25 पर एफआईआर

13 moneylenders arrested in Sangli gang suicide case, FIR on 25
सांगली सामूहिक आत्महत्या मामले में 13 साहूकार गिरफ्तार, 25 पर एफआईआर
परेशान था परिवार सांगली सामूहिक आत्महत्या मामले में 13 साहूकार गिरफ्तार, 25 पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सांगली जिले के म्हैसाल गांव में परिवार के 9 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सुसाइड नोट मिलने के बाद साफ हो गया कि लिए गए कर्ज की वसूली के लिए लगातार अपमानित किए जाने से परेशान होकर परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है। सांगली से पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुसाइड नोट से पता चलता है कि परिवार ने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था और उसे वापस नहीं कर पा रहे थे। कर्ज न चुका पाने के चलते परिवार को अपमानित किया जा रहा था जिसके चलते सबने एक साथ जान देने का फैसला किया।

परिवार ने किसी कारोबार के लिए कर्ज लिया था लेकिन वे सफल नहीं हुए और पैसे नहीं लौटा पाए। गेडाम ने कहा कि मामले में परिवार को कर्ज देने वाले 25 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुसाइड नोट से इनके नाम सामने आए हैं। छानबीन में यह खुलासा हुआ है कि कर्ज देने वाले आरोपी लगातार पैसे वापस करने के लिए परिवार को परेशान कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, बंधक बनाने के आरोप में आईपीसी, साहुकारी कानून और एट्रॉसिटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पकड़े गए कुछ आरोपियों पर पहले से ही इसी तरह कर्ज वसूली के लिए लोगों को परेशान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज है। गेडाम ने बताया कि आत्महत्या के लिए कौन सा जहर इस्तेमाल किया गया इसकी जांच अभी जारी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि सोमवार को जानवरों के डॉक्टर माणिक वनमोरे उनके शिक्षक भाई पोपट वनमोरे ने 72 वर्षीय मां, पत्नियों और बच्चों समेत जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी।  
 

Created On :   21 Jun 2022 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story