आग की लपटों से घिरी बस बाल-बाल बचे 13 यात्री

13 passengers of the bus engulfed in flames narrowly escaped
आग की लपटों से घिरी बस बाल-बाल बचे 13 यात्री
अमरावती आग की लपटों से घिरी बस बाल-बाल बचे 13 यात्री

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती में आग की तीन घटनाएं हुई, जिसमें एसटी बस में आग लगने के साथ-साथ रोड रोलर और माचिस के गोदाम में भी आग लग गई। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। गुरुवार को सुबह 7 बजे के दौरान अमरावती बस डिपो से शेगांव के लिए रवाना हुई एमएच-13, सीयू-6860 क्रमांक की एसटी बस अकोला रोड स्थित मदापुरी के पास पहंुची तब अचानक पीछे के टायर में आग लग गई। आग बढ़ती जा रही थी, लेकिन चालक की सतर्कता से बस को रोक दिया गया और घटना की जानकारी बडनेरा सब फायर स्टेशन को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग का दल तत्काल फायर टेंडर लेकर घटनास्थल पर पहंुच गया और उन्होंने अाग को काबू में कर लिया। बस के चालक प्रफुल मोहोड़ के मुताबिक एसटी बस में 13 यात्री सवार थे। उन्हें तत्काल नीचे उतार दिया गया। बस चालक व वाहक की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई।
 

Created On :   8 April 2022 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story