- Home
- /
- जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए 13...
जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए 13 सैंपल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। देश में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर संकट बढ़ गया है। इस बीच जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अमरावती जिले के 13 नमूने पुणे की एनआईवी लैब में जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए हैं। यह रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इन नमूनों में ओमिक्रॉन की मौजूदगी की पुष्टि हो पाएगी।
जिन 13 कोरोना संक्रमितों के स्वैब सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए हंै। उनमें कुछ विदेश की यात्रा से भी लौटे हैं। जबकि 8 की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। इसमें से 6 मरीजों को वैक्सीन की दोनों ही डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीन की दोनों डोज देनेवाले मरीजों के कोरोना ग्रस्त होने पर प्रशासन अधिक सतर्कता बरत रहा है। नमूनों की रिपोर्ट आगामी सप्ताह मंगलवार तक प्राप्त होने की संभावना व्यक्त की गई है।
Created On :   3 Dec 2021 9:10 PM IST