- Home
- /
- महाराष्ट्र के यह 13 विद्यालय...
महाराष्ट्र के यह 13 विद्यालय कहलाएंगे ओजस अंतरराष्ट्रीय स्कूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने राज्य के 13 विद्यालयों को ओजस अंतरराष्ट्रीय स्कूल के रूप में मंजूरी दी है। ये विद्यालय अब ओजस अंतराष्ट्रीय स्कूल कहलाएंगे। इसमें चंद्रपुर, गोंदिया, बुलढाणा, वाशिम, उस्मानाबाद, परभणी, नंदूरबार, नाशिक, ठाणे, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, पुणे और सातारा जिले के स्कूलों को समावेश है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय दर्जे की शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया।
प्रदेश के 6 विभागों के 13 स्कूलों को ओजस अंतरराष्ट्रीय स्कूल के रूप में मान्यता दी गई है। नागपुर विभाग में चंद्रपुर के चिंचाला स्थित जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल, गोंदिया के गोरेगांव स्थित शहीद जानया तिमया जिला परिषद हाईस्कूल और कनिष्ठ महाविद्यालय, अमरावती विभाग में बुलढाणा के चिखली तहसील के वरखेड में स्थित जिला परिषद मराठी उच्च प्राथमिक स्कूल, वाशिम के साखरा में स्थित जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल का समावेश है।
विद्यार्थियों को मिलेगी अंतराष्ट्रीय दर्जे की शिक्षा
औरंगाबाद विभाग में उस्मानाबाद के कलंब तहसील के शिराढोण स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, परभणी के पाथरी तहसील के मालीवाडा स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, नाशिक के नंदूरबार के धडगांव तहसील के तोरमाल के अंतराष्ट्रीय निवासी स्कूल और नाशिक के चांदवड तहसील के भोयेगांव स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल को शामिल किया गया है। इसके अलावा पुणे विभाग में कोल्हापुर के भुदरगड तहसील के खानापुर स्थित विद्या मंदिर, पुणे के शिरुर तहसील के वाबले वाडी स्थित जिला परिषद स्कूल, सातारा के वाई तहसील के बोपर्डी स्थित जिला परिषद प्राथमिक केंद्र स्कूल, कोंकण विभाग में ठाणे के शहापुर स्थित खर्डी के जिला परिषद प्रामथिक स्कूल और सिंधुदुर्ग के सावंतवाडी स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल को भी शामिल किया गया है।
प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को राज्य के 100 स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय दर्जे की शिक्षा देने का फैसला किया है। राज्य के स्थानीय स्वराज्य संस्था, आदिवासी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग और स्कूली शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे स्कूलों में से अंतराष्ट्रीय दर्जे के 100 स्कूलों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए सरकार ने मापदंड तैयार किया है। इसी आधार पर 109 स्कूलों से आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से पहले चरण में 13 स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय ओजस स्कूल के रूप में चयन किया गया है।
Created On :   6 May 2018 7:28 PM IST