- Home
- /
- एक ही दिन में 13 हजार 661 जलस्रोतों...
एक ही दिन में 13 हजार 661 जलस्रोतों की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में गोंदिया जिले में इन दिनों जल दिन सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत सप्ताह के अंतिम दिन 22 मार्च को एक ही दिन में जिले के 13 हजार 661 पेयजल स्त्रोतों की जांच गांव-गांव में जल सुरक्षक एवं 5 प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा की जाएगी। इससे जलस्त्रोतों का पानी पीने योग्य है अथवा नहीं यह पता चलेगा एवं जांच रिपोर्ट के बाद जल शुद्धिकरण का अभियान चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले में 16 से 22 मार्च तक जल दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों को पानी का महत्व समझाने एवं पानी की बचत करने के लिए प्रोत्साहित करने एवं जलस्त्रोतों तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसी के तहत 16 से 21 मार्च तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
17 मार्च को पानी बचाने के लिए संकल्प कर जल प्रतिज्ञा ली गई। 18 मार्च को ग्राम पंचायतों में पानी की बचत एवं जल रक्षकों के माध्यम से गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों को पीने के पानी का संग्रहण उनके अशुद्ध होने का कारण एवं जलस्त्रोतों के शुद्धिकरण के विषय में जानकारी दी जाएगी। 20 मार्च को ग्राम पंचायतों में पीने के पानी की टंकियों की सफाई होगी।
21 मार्च को महिला बचत समूह, विद्यार्थियों के माध्यम से प्रभातफेरी का आयोजन कर जनजागरण किया जाएगा। इसके अलावा नल कनेक्शन, पानी के टैक्स की वसूली, पानी की बचत, हाथ धोने की शास्त्रीय पद्धति, चित्रकला एवं निबंध स्पर्धा आयोजित की जाएगी। सबसे मुख्य एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम 22 मार्च को आयोजित किया गया है। इस दिन जिले के 13 हजार 661 जलस्त्रोतों के पीने के पानी की एफटीके किट द्वारा जल रक्षक एवं गांव की प्रशिक्षित 5 महिलाओं द्वारा जांच की जाएगी। शासन की ओर से जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर परिवार को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। हर नागरिक से पानी का संवर्धन करने और उसकी बर्बादह टालने का आह्वान उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश भांडारकर ने किया है।
Created On :   19 March 2022 7:12 PM IST