- Home
- /
- 13 साल की मासूम को बेटी बनाकर लिया...
13 साल की मासूम को बेटी बनाकर लिया था गोद, 2 साल से कर रहा था रेप

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला क्षेत्र के कबाड़िया में पुलिस ने एक होटल मालिक सुरेन्द्र साहू के खिलाफ 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ 2 साल तक रेप करने और होटल में काम कराने के मामले में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले में आरोपी की पत्नी को सहयोगी बनाया है, क्योंकि उसे भी इस मामले की पूरी जानकारी थी फिर में वह चुप रही। फिलहाल आरोपी फरार है। बता दें कि आरोपी कबाड़िया में एक होटल का मालिक है। उसने सन् 2016 में आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार की 13 वर्षीय बेटी का लालन-पालन करने और उसे अपनी बेटी बनाने का आश्वासन देकर गोद लिया था।
शिकायत के अनुसार नाबालिग को बेटी बनाकर रखने वाला आरोपी होटल मालिक न सिर्फ उससे बालश्रम कराता था, बल्कि शारीरिक शोषण भी करता था। इस मामले की शिकायत क्षेत्र के किसी शख्स ने चाइल्ड लाइन को दी। जब चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और उससे पूछताछ की तो सामने आया कि होटल संचालक बीते दो वर्षों से उसका दैहिक शोषण कर रहा था। इस मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण में होटल संचालक की पत्नी को सह आरोपी बनाया गया है, क्योंकि उसे भी बच्ची के साथ हो रहे शोषण की जानकारी थी।
कुंडीपुरा टीआई जीएस उईके ने बताया कि वर्ष 2016 में होटल संचालक सुरेन्द्र साहू 13 वर्षीय नाबालिग को अपने घर लाया था। इसके बाद से बच्ची से होटल में काम भी कराया जाता था। जिसकी चाइल्ड लाइन में शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर टीम ने बच्ची का रेस्क्यू किया। पूछताछ में सामने आया कि बच्ची के साथ सुरेन्द्र साहू दुष्कर्म करता था। इस बात का खुलासा होने पर समेकित बाल संरक्षण विभाग और चाइल्ड लाइन की टीम ने इसकी शिकायत थाने में की। जिसके बाद सुरेन्द्र साहू के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुरेन्द्र साहू की पत्नी संगीता को भी इस मामले में सहआरोपी बनाया गया है।
घटना के बाद से सुरेन्द्र साहू फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने इस मामले की जांच सीएसपी एसके सिंह को सौंपी है। बता दें कि पीड़ित बालिका को शनिवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया। जहां धारा 164 के तहत बच्ची के बयान दर्ज कराए गए।
Created On :   7 Oct 2018 5:29 PM IST