- Home
- /
- कैंसर से पीड़ित बच्ची को मदद की...
कैंसर से पीड़ित बच्ची को मदद की जरुरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान निवासी 13 वर्षीय श्रेया मिश्रा ब्लड कैंसर से पीड़ित है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, जामठा में बच्ची का एक महीने से उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने 6 से 8 लाख रुपए तक उपचार का खर्च बताया है। लड़की के पिता राजेंद्र मिश्रा निम्न मध्यम वर्ग से है। इतनी बड़ी आर्थिक मदद जुटाने में वे असमर्थ है। फिर भी किसी तरह ढाई लाख रुपए तक पैसा इकट्ठा कर उपचार खर्च किए है। अब उनकी भी हिम्मत जवाब दे रही है। वे आगे का खर्च उठाने में असमर्थ साबित हो रहे है। ऐसे में नागरिकों से उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। अपनी-अपनी आर्थिक क्षमता से उन्हें मदद करें या राशि सीधे परिवार के बैंक खाते में डाले। इससे एक बच्ची को जीवनदान मिल सकता है।

???? ???????-777701912777�
????-??????????, ????? ???? ??????�
???????? ???-????????0000059
??????- ?????? ?????? (8237338117)�
0712-2800400 (???????? ??????)
Created On :   3 Jan 2019 12:02 PM IST