- Home
- /
- 13 साल की किशोरी से सामूहिक...
13 साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रामटेक (नागपुर) । आटा चक्की पर भीड़ होने के कारण घर लौट रही 13 वर्षीय किशोरी को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर आरोपी अपने साथ पिपरिया पेठ परिसर में खिंडसी जलाशय के पास झाड़ियों में ले गया। वहां फोन कर अपने अन्य दोस्तों को बुलाया और सभी ने बारी-बारी से किशोरी से दुष्कर्म किया। मामले में लिप्त सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उधर, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को 8 जनवरी 2021 तक पीसीआर पर भेजा गया।
घटना गंभीर... इसलिए, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
घटना की गंभीरता को देखते हुए नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला रामटेक पुलिस स्टेशन पहुंचे और घटना का जायजा लिया। सीपी के मार्गदर्शन में नयन आलूरकर, पुलिस निरीक्षक प्रमोद मकेशवर, कर्मचारियों ने लिप्त पांचों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 376(ड),(अ), सहधारा 4, 5 (ग), 6 लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम- 2012, सहधारा 3(1),(एस),(आर)(डब्ल्यू)अनुसूचित जाति-जमाती अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम-1989 के तहत मामला दर्ज किया।
यह है मामला : पीड़िता ने 2 जनवरी 2021 को रामटेक पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में बताया कि 29 दिसंबर 2020 को शाम करीब 5 बजे अतुल विश्वनाथ हटवार, आंधलगाव त. मोहाली जि. भंडारा निवासी ने उसे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर खिंडसी जलाशय के पहाड़ी के पास झाड़ियों में ले गया। वहां पहुंचने के बाद उसने अपने मित्र धीरज मेहरकुले, सौरभ मेहरकुले, होमदास मेहरकुले, हर्षल मेहरकुले सभी दुधाला (कवड़क) निवासियों को फोन कर बुलाया। इसके बाद सभी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद डरी-सहमी बालिका ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार दुधाला गांव में किराए पर रहता है और खेत मजदूरी करता है। इस बीच पीड़िता अपने परिजनों के साथ पैतृक गांव सराखा बोरड़ा चली गई। जहां इस बात की भनक लगी। इसके बाद पीड़िता ने 2 जनवरी को रामटेक पुलिस में शिकायत दर्ज की। इस समय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश उईके, सरपंच जगदीश अडमाची, उपसरपंच ईश्वर पगारे, कवडू उईके, रूपचंद उईके, रुपेश कंगाली, अक्षय खंडाते आदि उपस्थित थे।
Created On :   4 Jan 2021 2:20 PM IST