- Home
- /
- कृषिपंप कनेेक्शन धारकों पर 1311...
कृषिपंप कनेेक्शन धारकों पर 1311 करोड़ बकाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले के किसानों द्वारा कृषि पंप का उपयोग करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का ही 1311 करोड़ रुपए बकाया होने की जानकारी विद्युत विभाग द्वारा दी गई है। जिसमें से अंजनगांवसुर्जी उपविभाग में 12 हजार 500 रुपए उपभोक्ताओं पर 224 करोड़ 92 लाख रुपए बकाया होेने की बात कही गई है। विद्युत विभाग की ओर से कृषिपंप की बिजली आपूर्ति खंडित करने की कार्रवाई संपूर्ण जिले में चलाई जा रही है। किंतु यह बकाया राशि केवल एक वर्ष की नहीं है बल्कि कई वर्षों से उपभोक्ताओं द्वारा बिलों की अदायगी नहीं की गई है।
बार-बार सूचनाएं देने के बावजूद बिजली बिल अदा न करने के कारण विद्युत विभाग की ओर से आपूर्ति कनेक्शन कांटने के आदेश दिए गए हंै। विद्युत विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बकाया बिलों की राशि वसूलने हेतु जो अभियान चलाया जा रहा है। उसकी 66 प्रतिशत रकम जिले के गांवों में ऊर्जा विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। विद्युत से जुड़ी कृषि योजनाओं का लाभ अमरावती जिले के 32 हजार 991 किसान हासिल कर रहे हैं जबकि अब तक 5 हजार 445 किसानों ने बकाया बिल अदा कर मुक्ति प्राप्त की है।
Created On :   8 Feb 2022 1:43 PM IST