नागपुर में रिकवरी रेट 64.16 पर पहुंचा 132 मरीज डिस्चार्ज

132 patients discharge in Nagpur recovery rate reached 64.16
नागपुर में रिकवरी रेट 64.16 पर पहुंचा 132 मरीज डिस्चार्ज
नागपुर में रिकवरी रेट 64.16 पर पहुंचा 132 मरीज डिस्चार्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में लगातार कोरोना संक्रमिताें की बढ़ती संख्या के बीच राहत भरी खबर आई है।  132 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। स्वस्थ होकर घर जा चुके मरीजों की संख्या अब 2113 हो गई है।  इसी के साथ कोरोना को मात देने की  रिकवरी रेट बढ़कर 64.16 प्रतिशत हो गया है। 18 जुलाई तक रिकवरी रेट 62 थी।  दूसरी ओर, 122 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 3 मरीजों की मौत की भी सूचना है।  पॉजिटिव आए नमूनों में मेयो अस्पताल के 29, मेडिकल के 5, एम्स के 16, नीरी के 4, निजी लैब के 42 नमूने शामिल हैं। इसके अलावा एंटीजन किट से हुई जांच में 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 3292 हो चुकी है।

यहां के हैं मरीज
नए संक्रमित मरीज भरत नगर, धंतोली, हनुमान नगर, झिंगाबाई टाकली, काटोल रोड, हंसापुरी, सहयोग नगर, समता नगर, जागृत नगर, गोरेवाड़ा, राजीव नगर, शांति नगर, साेनेगांव, स्माॅल फैक्टरी, काचीपुरा, कड़बी चौक, विदर्भ हाउसिंग बोर्ड, नंदनवन, आनंद नगर, म्हालगी नगर, तिलक नगर, रामकृष्णा नगर, मोहन नगर, नरेंद्र नगर, गंगाबाई घाट, तीन नल चौक, भानखेड़ा, तांडापेठ, तीन खंभा चौक, गणेशपेठ, शताब्दी नगर, बड़ा ताजबाग, शिवाजी नगर, प्रगति नगर, रामकृष्णा नगर, मानकापुर, धरमपेठ, हिंगना रोड, सूर्य नगर, कपिल नगर, शुभांगी सुर्वे कॉरपोरेशन कॉलोनी, रेशमबाग और गुलशन नगर के हैं। शेष मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं।

Created On :   23 July 2020 6:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story