- Home
- /
- कमिश्नर के ऑफिस और घर से मिले...
कमिश्नर के ऑफिस और घर से मिले ~13.25 लाख

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल पाटील के ऑफिस से 5 लाख 85 हजार और घर से 7 लाख 40 हजार कुल 13.25 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। तलाशी के दौरान घर से सोने के 20 सिक्के व प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। इस बीच विशेष सीबीआई कोर्ट ने घूसखोरी के आरोपी मुकुल पाटील व चार्टर्ड अकाउंटेंट हेमंत राजंदेकर को 7 मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है।
4.50 लाख मांगी थी रिश्वत
याद रहे सीबीआई ने यवतमाल के एक ठेकेदार से 4 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में सीए हेमंत राजंदेकर व मुकुल पाटील को गिरफ्तार किया था। यवतमाल के इलेक्ट्रिकल सामानों के ठेकेदार जयंत चौपाने को जीएसटी की तरफ से शो-कॉज नोटिस भेजा गया था। मामले की सुनवाई पाटील की निगरानी में होनी थी। जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त पाटील ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से 4.50 लाख की रिश्वत मांगी थी। सीए को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। मुकुल पाटील को जीएसटी के ऑफिस से हिरासत में लिया गया था।
निजी आवास में रहते हैं
सीबीआई ने मुकुल पाटील के ऑफिस से 5 लाख 85 हजार व घर से 7 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए। तलाशी के दौरान घर से सोने के 20 सिक्के व प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले। बरामद सिक्कों में कोई 10 ग्राम, तो कोई 50 ग्राम का है। अभी कुल संपत्ति का आकलन होना बाकी है। पाटील मूलत: नागपुर के हैं। वे सरकारी बंगले के बजाय अपने निजी आवास में रहते हैं। जीएसटी के आैर भी अधिकारी सवालों के घेरे में हैं। सीबीआई के वरिष्ठ अधीक्षक एम. एस. खान के मार्गदर्शन में जांच जारी है।
जीएसटी के दो उपायुक्तों से पूछतछ
जीएसटी (कस्टम) के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल पाटील की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कस्टम के दो उपायुक्तों से पूछताछ कर रही है। दोनों अधिकारी शुक्रवार को सीजीआे स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे। दोनों से कड़ाई से पूछताछ हो रही है। जीएसटी की तरफ से हजारों कारोबारियों को शो-कॉज नोटिस भेजे गए हैं। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संबंधित कारोबारियों की सुनवाई एसी, डीसी के पास होती है। यहां से फैसला होने के बाद अपील अतिरिक्त आयुक्त के पास होती है।
निजी आवास में रहते हैं
सीबीआई ने मुकुल पाटील के ऑफिस से 5 लाख 85 हजार व घर से 7 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए। तलाशी के दौरान घर से सोने के 20 सिक्के व प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले। बरामद सिक्कों में कोई 10 ग्राम, तो कोई 50 ग्राम का है। अभी कुल संपत्ति का आकलन होना बाकी है। पाटील मूलत: नागपुर के हैं। वे सरकारी बंगले के बजाय अपने निजी आवास में रहते हैं। जीएसटी के आैर भी अधिकारी सवालों के घेरे में हैं। सीबीआई के वरिष्ठ अधीक्षक एम. एस. खान के मार्गदर्शन में जांच जारी है।
जीएसटी के दो उपायुक्तों से पूछताछ
जीएसटी (कस्टम) के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल पाटील की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कस्टम के दो उपायुक्तों से पूछताछ कर रही है। दोनों अधिकारी शुक्रवार को सीजीआे स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे। दोनों से कड़ाई से पूछताछ हो रही है। जीएसटी की तरफ से हजारों कारोबारियों को शो-कॉज नोटिस भेजे गए हैं। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संबंधित कारोबारियों की सुनवाई एसी, डीसी के पास होती है। यहां से फैसला होने के बाद अपील अतिरिक्त आयुक्त के पास होती है।
Created On :   5 March 2022 4:22 PM IST