महाराष्ट्र में 13448 उद्योगों को शुरु करने मिली अनुमति

13448 industries got permission to start in Maharashtra
महाराष्ट्र में 13448 उद्योगों को शुरु करने मिली अनुमति
महाराष्ट्र में 13448 उद्योगों को शुरु करने मिली अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई  । केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट के चलते महाराष्ट्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ राज्य में 20 से 27 अप्रैल के दौरान 13 हजार 448 उद्योगों को शुरु करने की अनुमति दी है। अभी तक उद्योग विभाग को उद्योग शुरु करने 25 हजार आवेदन मिले हैं। इसके पहले 17 अप्रैल से पहले जीवनआवश्यक चीजों के उत्पादन से जुड़े 6589 उद्योगों को शुरु करने की मंजूरी दी थी। उद्योग विभाग ने मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, पनवेल सहित 12 रेड जोन वाली महानगरपालिका क्षेत्रों में उद्योग शुरु करने की अनुमति नहीं दी गई है। 

तीन महिने की अग्रिम पेंशन के लिए सामाजिक  न्याय विभाग को मिले 1273 करोड़ 
प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत निराधार, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को तीन महीने का अग्रिम अनुदान (पेंशन) मिलेगा। इसके लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निर्देश के बाद सरकार के सामाजिक न्याय विभाग को 1273 करोड़ 25 लाख रुपएवितरित किए गए हैं। सरकार के सामाजिक न्याय विभाग की संजय गांधी निराधार अनुदान योजना, श्रावणबाल राज्य निवृत्तीवेतन योजना, केंद्र सरकार की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना और राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना चलाई जाती है।  इन सभी योजनाओं के लाभार्थियों को अप्रैल, मई और जून महीने की पेंशन देने के लिए 1273 करोड़ 25 लाख रुपए सामाजिक न्याय विभाग को अग्रिम दिए गए हैं। इससे आने वाले कुछ दिनों में लाभार्थियों के बैंक खाते में अनुदान की राशि जमा हो सकेगी। केंद्र सरकार से केवल 130 करोड़ रुपए की मदद मिली है बाकी की धनराशि राज्य सरकार ने अपने तिजोरी से देने का फैसला किया है। 

Created On :   27 April 2020 4:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story