इस्कान के GCL में देश-विदेश से शामिल हुए 1,35,000 बच्चे, समझा गीता का सार

135000 children are participated in Geeta Champions League
इस्कान के GCL में देश-विदेश से शामिल हुए 1,35,000 बच्चे, समझा गीता का सार
इस्कान के GCL में देश-विदेश से शामिल हुए 1,35,000 बच्चे, समझा गीता का सार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल सोसायटी फार कृष्ण कानसिएसनेस (इस्कान) की ओर से पिछले दिनों मुंबई में गीता चैंपियंस लीग (जीसीएल) ग्लोबल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश के एक लाख 35 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमे अस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रिका व मारिसिस के अलावा दिल्ली, उज्जैन, नाशिक, पुणे व अहमदनगर के बच्चों ने शिरकत की। मुंबई के 67 स्कूलों के कक्षा पाचवीं से दसवी के बीच छात्रों ने हिस्सा लिया।

कम उम्र में बच्चों ने गीता सार समझा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्रवण कुमार ने जीसीएल में हिस्सा लेने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में बच्चे गीता के सार को समझ रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र कृष्ण की बाल लीलाओं व उनके जीवन को लेकर फिल्म बनाने के लिए आगे आना चाहेगा तो हम उसे प्रोत्साहित करेंगे और उसे एक बड़े मुकाम तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने बच्चों में फिल्म के निर्माण के प्रति रुची पैदा करने के लिए लिटिल डॉयरेक्टर नाम की अनूठी पहल भी की है, जो काफी सफल हुई है।

Created On :   11 March 2018 11:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story