नकली आयल का कारोबार, 138 डिब्बा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

138 cans of duplicate engine oil recovered from katni madhya pradesh
नकली आयल का कारोबार, 138 डिब्बा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
नकली आयल का कारोबार, 138 डिब्बा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क कटनी। नकली सामग्रियों की बिक्री के लिए शहर विख्यात हो चुका है। मिलावटी खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य उपयोग-उपभोग की सामग्री असली का लेबिल लगा कर बेचने का गोरखधंधा पूरे शबाब पर है। जिम्मेदार अमले की उदासीनता के कारण नकली सामान की बिक्री करने वाले आरोपी चांदी काट रहे हैं और आड़ में झाड़ काटते हुए उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं। गत दिवस कोतवाली पुलिस ने नकली इंजन ऑयल बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से भारी मात्रा में सील बंद आयल के डिब्बे बरामद किए गए हैं।

कंपनी की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस
जानकारी अनुसार कटनी निवासी सूर्यकांत पुरी नामक युवक पिछले काफी समय से नकली इंजन ऑयल की सप्लाई कर रहा था। असली कंपनी का लेबिल लगा हुआ ऑयल सील बंद डिब्बों में बिक्री कर युवक द्वारा लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था। बताया जाता है कि ऑयल के डिब्बे पूरी तरह असली दिखने के कारण लोगों को संदेह नहीं होता था और वे पूरी रकम देकर उसे खरीद लेते थे। वहीं आरोपी को इस कारोबार में अधिक कमीशन मिलता था।

आरोपी गिरफ्तार, 134 डिब्बे नकली आयल बरामद
कोतवाली थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि जयपुर-राजस्थान से इंजन ऑयल कंपनी के मातहत  संदीप पिता महेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष ने थाने आकर शिकायत पत्र दिया था। शिकायत में बताया गया था कि उनकी कंपनी के नाम का उपयोग कर शहर के निवासी युवक द्वारा नकली इंजन ऑयल सप्लाई किया जाता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हकीकत की पतासाजी प्रारंभ की। इसी दौरान गत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि सूर्यकांत पुरी नामक युवक दो पहिया वाहन में इंजन ऑयल ले जा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर माई नदी के पास आरोपी को पकड़ा जिस दौरान एक्टिवा वाहन क्रमांक एमपी21 एमजी 4603 में नकली ऑयल के 134 डिब्बे बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने धारा 420ता.हि. 51, 63 प्रतिलिप अधिकार अधिनियम 1984,1994 के तहत अपराधपंजीबद्ध किया है।

Created On :   25 April 2018 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story