- Home
- /
- दो दर्जन बियर बार पर गाज, 14 आरोपी...
दो दर्जन बियर बार पर गाज, 14 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट एक्साइज विभाग ने एक पखवाड़े में शहर व ग्रामीण के दो दर्जन बियर बार पर कार्रवाई की। इसी तरह अंबाझरी, इमामवाड़ा, पांचपावली, केलवद पुलिस थाने की हद में शराब के अवैध परिवहन व बिक्री के आरोप में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ग्रामीण इलाकों से महुआ शराब लाकर शहर में बेचे जाने की सूचना स्टेट एक्साइज विभाग को मिली थी। सूचना के आधार पर विभाग ने जिले में जगह-जगह दोपहिया व तीन पहिया वाहनों पर महुआ शराब पकड़ी और 604 लीटर महुआ शराब सहित 4 लाख 69 हजार 560 रुपए का माल जब्त किया।
इसी प्रकार विभाग रिंग रोड पर सुयोग नगर में परिमल बार, गोविंद सावजी बार, धापेवाड़ा, लक्ष्मी बार, मेडिकल चौक सहित दो दर्जन बियर बार के खिलाफ विभागीय मामला दर्ज किया है। लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव जिलाधीश को भेजा जाएगा। कार्रवाई स्टेट एक्साइज विभाग के उपायुक्त मोहन वर्दे व अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन व उपअधीक्षक प्रशांत गोतमारे व मिरकले के नेतृत्व में निरीक्षक सुभाष खरे, अशोक शितोले, जितेंद्र पाटील, राम सेंगर, थोरात आदि शामिल थे। उपनिरीक्षक प्रवीण मोहतकर, मुकुंद चिटमटवार, बालू भगत, शैलेश अजमिरे, नरेंद्र बोलधने, विनोद भोयर, धनराज राऊत आदि शामिल थे।
बियर बार से शराब सहित 57 हजार का माल चोरी
मौदा पुलिस थानांतर्गत मारोडी स्थित महाराजा रेस्टाेरेंट एंड बार का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर 48 हजार 800 रुपए की शराब व सीसीटीवी कैमरे व टीवी समेत 57 हजार 800 रुपए का माल लेकर रफू चक्कर हाे गए। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शराब 48 हजार 500 रु. की
चोर बियर बार से आेसीब्ल्यू, आेसी प्लेन, रॉयल स्टैग, आरएस बैरल, बी सेवन, बकार्डी रम, ब्लैंडर की 48 हजार 800 रुपए की शराब लेकर रफू चक्कर हो गए। चोरी पकड़े जाने के डर से चोर जाते-जाते टीवी, वीडीआर व तीन सीसीटीवी कैमरे भी साथ ले गए। कुल 57 हजार 800 रुपए का माल चोरी हुआ। इस बार को 6 अप्रैल को सील किया गया था। घटना के बाद स्टेट एक्साइज विभाग के अधिकारी धवल तिजारे मौके पर पहुंचे आैर बार का निरीक्षण किया। किसन रोचवानी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
शराब बेचने वाले का पता नहीं बताने पर दी धमकी
शराब बेचने वाले का पता नहीं बताने पर नवनीत नगर में अपने घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति को चार युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा सुनकर बस्ती वाले जमा हुए तो आरोपी युवक भाग खड़े हुए। वाड़ी पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना गुरुवार को सुबह 9 बजे हुई। पुलिस के अनुसार पीड़ित संजय कलसे, नवीनत नगर निवासी है। आरोपी युवक आठवां मैल निवासी छोटू गवई, पंकज वानखड़े, नितीन गोखले व एक अन्य युवक है। सभी 20-25 वर्ष की आयु के हैं। बताया जाता है कि, भागने के चक्कर में एक युवक की बाइक मौके पर छूट गई। संजय कलसे शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   24 April 2021 3:52 PM IST